Advertisement

रवि शास्त्री नहीं भूले विराट कोहली को जीत का श्रेय देना, रहाणे से ज्यादा 'किंग कोहली' के नाम के पढ़े कसीदे

IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को गाबा के मैदान पर 3 विकेट से हराकर 2-1 से बॉर्डर- गावस्कर सीरीज जीत ली है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद रवि शास्त्री और रहाणे वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सवालों का जवाब

Advertisement
Ravi Shastri praises Virat Kohli more than Ajinkya Rahane
Ravi Shastri praises Virat Kohli more than Ajinkya Rahane (Ravi Shastri And Ajinkya Rahane (image source: google))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jan 20, 2021 • 02:32 PM

IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को गाबा के मैदान पर 3 विकेट से हराकर 2-1 से बॉर्डर- गावस्कर सीरीज जीत ली है। टीम इंडिया की इस जीत में कप्तान अंजिक्य रहाणे के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद रवि शास्त्री और रहाणे वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सवालों का जवाब देते हुए नजर आए थे।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
January 20, 2021 • 02:32 PM

इस वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में वैसे तो सब ठीक था लेकिन गौर करने वाली बात यह रही कि रवि शास्त्री अंजिक्य रहाणे से ज्यादा विराट कोहली की तारीफ करते हुए नजर आए। रवि शास्त्री ने कहा, 'हमनें काफी कठिन दौरे किए कभी हमें जीत मिली तो कभी हार लेकिन इस टीम का खुदपर विश्वास कभी नहीं टूटा। इस जीत के लिए विराट कोहली को भी क्रेडिट देना चाहिए भले ही वह यहां न हों लेकिन उन्हीं की छाप है जो पूरे टीम पर दिखती है।' 

Trending

इससे पहले भी टीवी शो के दौरान रवि शास्त्री ने कहा, 'विराट कोहली इस टीम में नहीं थे लेकिन वह हमारे साथ हमेशा रहेंगे। ये टीम इस सीरीज में नहीं बनी हुई है यह टीम बनी हुई है पिछले 5-6 साल में। विराट कोहली का कैरेक्टर का असर ही टीम पर हुआ है। हालांकि विराट के जाने के बाद रहाणे ने भी टीम को काफी अच्छी तरह से हैंडल किया है।'

बता दें कि अंजिक्य रहाणे को उस वक्त टीम की कप्तानी दी गई थी जब विराट कोहली पितृत्व अवकाश के लिए भारत वापस लौटे थे तब एडिलेड टेस्ट मैच में टीम इंडिया 36 पर ऑलआउट हो गई थी। अंजिक्य रहाणे ने उस टीम की कप्तानी की जिस टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी चोटिल थे ऐसे में जीत के असली हीरो कोई और नहीं बल्कि रहाणे ही हैं।

Advertisement

Advertisement