IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को गाबा के मैदान पर 3 विकेट से हराकर 2-1 से बॉर्डर- गावस्कर सीरीज जीत ली है। टीम इंडिया की इस जीत में कप्तान अंजिक्य रहाणे के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद रवि शास्त्री और रहाणे वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सवालों का जवाब देते हुए नजर आए थे।
इस वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में वैसे तो सब ठीक था लेकिन गौर करने वाली बात यह रही कि रवि शास्त्री अंजिक्य रहाणे से ज्यादा विराट कोहली की तारीफ करते हुए नजर आए। रवि शास्त्री ने कहा, 'हमनें काफी कठिन दौरे किए कभी हमें जीत मिली तो कभी हार लेकिन इस टीम का खुदपर विश्वास कभी नहीं टूटा। इस जीत के लिए विराट कोहली को भी क्रेडिट देना चाहिए भले ही वह यहां न हों लेकिन उन्हीं की छाप है जो पूरे टीम पर दिखती है।'
इससे पहले भी टीवी शो के दौरान रवि शास्त्री ने कहा, 'विराट कोहली इस टीम में नहीं थे लेकिन वह हमारे साथ हमेशा रहेंगे। ये टीम इस सीरीज में नहीं बनी हुई है यह टीम बनी हुई है पिछले 5-6 साल में। विराट कोहली का कैरेक्टर का असर ही टीम पर हुआ है। हालांकि विराट के जाने के बाद रहाणे ने भी टीम को काफी अच्छी तरह से हैंडल किया है।'