IND vs AUS: हरभजन सिंह ने टी नटराजन को भारतीय टेस्ट टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में रुकने की दी सलाह , कारण बहुत ही मजेदार
भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लिमिटेड ओवर सीरीज में भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले युवा तेज गेंदबाज टी नत्राजन को टीम के साथ टेस्ट मैचों के लिए भी रुकना चाहिए।
भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लिमिटेड ओवर सीरीज में भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले युवा तेज गेंदबाज टी नत्राजन को टीम के साथ टेस्ट मैचों के लिए भी रुकना चाहिए। हालांकि यहां नटराजन की भूमिका थोड़ी अलग होगी और हरभजन ने उन्हें नेट गेंदबाज के तौर पर रुकने की सलाह दी है।
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बीते तीन मैचों की टी-20 सीरीज में नटराजन ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे। इन तीन मैचों में नटराजन ने कुल 6 विकेट हासिल किए और इस दौरान इनकी इकॉनमी 6.92 की रही है।
Trending
हरभजन ने इंडिया टुडे के साथ बातचीत के दौरान नटराजन की तारीफ़ करते हुए कहा,"मुझे पूरी उम्मीद है कि एक दिन यह बहुत ही बेहतरीन गेंदबाज बनेंगे। वो जीतना ज्यादा क्रिकेट खेलेंगे उतने और बेहतरीन होते जाएंगे। मैं उन्हें ढ़ेर सारी बधाई देता हूँ। मैं चाहता हूँ की अगर वो भारतीय टीम के साथ टेस्ट सीरीज में भी रुक जाए क्योंकि जितना वो टीम के साथ रहेंगे उतना उन्हें टीम को जानने का मौका मिलेगा।"
हरभजन सिंह ने कहा कि वो चाहते है कि नटराजन उनके टीम के साथ वहीं ऑस्ट्रेलिया में रुक जाए और बल्लेबाजों को नेट में गेंदबाजी कराए। हरभजन का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम में मिशेल स्टार्क के रूप में एक बेहतरीन गेंदबाज है और ऐसे में नटराजन की गेंद पर भारतीय बल्लेबाज अच्छा अभ्यास कर सकते है।