सुनील गावस्कर ने ind vs ban दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन विराट कोहली के विकेट का जश्न मनाने के बाद बांग्लादेश के क्रिकेटरों के साथ हुई बहसबाजी पर रिएक्शन दिया है। भारत की दूसरी पारी के 20वें ओवर में मेहदी हसन मिराज की गेंद पर फारवर्ड डिफेंस खेलने की कोशिश में कोहली आउट हुए थे। मोमिनुल हक ने 22 गेंदों में 1 रन की संघर्षपूर्ण पारी के बाद विराट कोहली का कैच लपका था।
इस दौरान मिराज के अलावा बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन, मुश्फिकिर रहीम और लगभग सभी बांग्लादेशी खिलाड़ी जश्न मनाने लगे। उसी वक्त कोहली से कुछ कहा गया। विराट ने इसे हल्के में नहीं लिया और बांग्लादेशी खिलाड़ियों को पलटकर जवाब भी दिया।
सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर मैच के बाद के पूर्व क्रिकेटर अतहर अली खान ने कहा, 'किसी ने कुछ कहा होगा। मैं ऑन-एयर था, मुझे यकीन है। मैंने कुछ नहीं देखा। सनी भाई पूछ रहे थे कि किसने क्या कहा। मुझे सच में पता नहीं है कि वास्तव में क्या हुआ। जश्न शुरू हो गया और वे काफी शांत थे। कोहली से दूर। लेकिन कोहली बिल्कुल भी खुश नहीं थे।'