IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड की बीच चल रहे टेस्ट मैच के दौरान कुछ दिग्गज खिलाड़ियों द्वारा चैन्नई की पिच को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। इस बीच पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने इन सभी सवालों का अपने ही अंदाज में जवाब दिया है।
कमेंट्री के दौरान सुनील गावस्कर ने पिच को लेकर इंडियन टीम को ट्रोल करने वाले लोगों पर तंज कसते हुए कहा, 'यह टेस्ट मैच क्रिकेट है। यदि आप स्पिन नहीं चाहते हैं, तो एक इनडोर अकैडमी की पिच पर जाएं जहां गेंद सीधे आती है। जब वह इंग्लैंड में ऐसी हरी पिचें बनाते हैं, जहां गाय और भैंस आकर चर सकते हैं, तो इसके बारे में कोई शिकायत नहीं करता है।'
मालूम हो कि इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माइकल वॉन और केविन पीटरसन द्वारा चैन्नई की पिच की आलोचना की गई है। वहीं अगर मैच की बात करें तो इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया की हालात काफी मजबूत है। तीसरे दिन के खेल के दौरान कप्तान विराट कोहली और आर अश्विन ने शतकीय साझेदारी करते हुए टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में ला दिया है।