इंग्लैंड को भारत के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में 434 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस हार की वजह से इंग्लैंड टीम की काफी आलोचना की जा रही है। ऐसे में आगामी चौथे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकते है। ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) पहली बार भारत दौरे पर खेलने के लिए प्रबल दावेदार के तौर पर सामने आ रहे है।
इंग्लैंड को अभी रॉबिन्सन की जरूरत है क्योंकि अनुभवी जेम्स एंडरसन को दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने अच्छी क्लास लगाई थी। उन्हें चौथे टेस्ट मैच से आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह रॉबिन्सन की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है। भारत फिलहाल 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है।
पिछले साल जुलाई में हेडिंग्ले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने के बाद रॉबिन्सन पहली बार खेलते हुए नजर आ सकते है। वो इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहे थे। वो 23 फरवरी से रांची में होने वाले टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक होंगे। 30 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज रॉबिंसन ने अभी तक 19 टेस्ट मैच खेले है और 22.21 के औसत की मदद से 76 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। इस दौरान वो 3 बार 5 विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे है।