IND vs ENG: एमएस धोनी से मिलती है इस खिलाड़ी की आदतें, ग्रीम स्वान ने किया बड़ा खुलासा
इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान ने कहा भारते के पूर्व कप्तान और वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक महेंद्र सिंह धोनी की तुलना इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर के कप्तान इयोन मोर्गन से की है। स्वान ने...
इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान ने कहा भारते के पूर्व कप्तान और वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक महेंद्र सिंह धोनी की तुलना इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर के कप्तान इयोन मोर्गन से की है।
स्वान ने कहा कि मोर्गन काभी प्रेरणादायक कप्तान है और उनका तरीका भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से काफी हद तक मिलता है।
गौरतलब है कि मोर्गन ने इंग्लैंड की टीम को एक नए आयाम पर पहुंचाया है और उनके कप्तानी में चार चांद तब लगे जब साल 2019 में इंग्लैंड की टीम ने पहली बार वनडे वर्ल्ड कप जीतने का कारनामा किया।
Trending
टी-20 कप्तान के तौर पर भी उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार है और 54 में से 31 मुकाबलें जीते। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज से पहले एक खास बातचीत में उन्होंने कहा,"मोर्गन के लिए यह सीरीज बेहद शानदार होने वाली है। वो एक अच्छे कप्तान है और वो मिडील ऑर्डर में टीम के लिए बेहतरीन कप्तान रहे हैं। उनकी टीम के खिलाड़ी अपने कप्तान के हिसाब से खेलते हैं। मुझे लगता है कि इंग्लैंड के लिए यह टी-20 सीरीज कैसी जाएगी यह पूरी तरह मोर्गन पर निर्भर करता है। अगर वो बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शऩ करते है तो टीम के लिए यह सीरीज अच्छी होगी।"