IND vs ENG: Ian Chappell named the strong contender between India and England (Pic Credit- IANS)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में भारत अपनी गुणवत्ता तेज गेंदबाजी आक्रमण और टॉप क्लास बल्लेबाजी के दम पर दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा।
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में जीत के बाद इंग्लैंड के साथ चार मैचों की सीरीज खेलेगा। मेजबान टीम को प्रमुख बल्लेबाज और कप्तान विराट कोहली के टीम में शामिल होने से बल मिला है।। कोहली अपने बच्चे के जन्म के लिए ऑस्ट्रेलिया सीरीज बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौट आए थे।
दूसरी ओर, जो रूट के नेतृत्व वाली इंग्लैंड टीम 2012 की सीरीज की सफलता को दोहराना चाहेगी। साथ ही इंग्लिश टीम श्रीलंका के साथ हुई दो मैचों टेस्ट सीरीज में मिली जीत को आगे बढ़ाना चाहेगी।