IND vs ENG: भारत ने टी20 विश्व कप 2021 के अपने अभियान की शुरुआत कर दी है। टीम इंडिया दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड में इंग्लैंड के साथ अभ्यास मैच में शिरकत करते हुए नजर आई। इस मैच के दौरान टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हमेशा की तरह अपने फनी अंदाज में नजर आए। विकेट के पीछे से पंत को मजेदार कमेंट्री करते हुए सुना गया।
भारत के लिए जब दिग्गज गेंदबाज रविचन्द्रन अश्विन गेंदबाजी करने के लिए आए तब ऋषभ पंत ने अपने अनोखे निराले अंदाज में कमेंट्री की। ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे से अश्विन से कहा, 'अरे लेग स्पिन डाल दो अश्विन भाई। यही मौका है यही दस्तूर है। लेग स्पिन डाल दो यार। अरमान पूरे करने का यही मौका है लेग स्पिन का।'
हालांकि, रविचन्द्रन अश्विन पर ऋषभ पंत की बातों का कुछ ज्यादा असर नहीं हुआ और उन्होंने बिल्कुल भी रिएक्शन नहीं दिया। वहीं अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए।
— pant shirt fc (@pant_fc) October 18, 2021