Cricket Image for IND vs ENG: रोहित शर्मा के शतक से है टेस्ट क्रिकेट में भारत की जीत का गहरा नाता (Rohit Sharma (Image Source: Twitter))
सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में अब तक सात शतक लगाए हैं और इन सातों शतक में भारत को जीत मिली है। रोहित ने अपने सातों शतक अब तक भारत में ही लगाए हैं। रोहित के ये सात शतक 36 टेस्ट मैचों में आया है।
उन्होंने अपना सातवां टेस्ट शतक इंग्लैंड के साथ जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में लगाया। रोहित ने इस मैच में 161 रनों की पारी खेली। भारत ने इस टेस्ट में इंग्लैंड को 317 रनों से करारी शिकस्त दी।
रोहित ने नवंबर 2013 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और अपने पदार्पण मैच में ही उन्होंने पहली पारी में 177 रनों की शतकीय पारी खेली थी। भारत ने इस मैच को पारी और 51 रनों से जीता था।