Advertisement

IND vs NZ ODI: 3 स्टार खिलाड़ी जिन पर होगा हदपार दबाव, करना ही होगा सबसे बेहतर प्रदर्शन

इंडिया न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज खत्म हो चुकी है। अब दोनों ही टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला 25 नवंबर(शुक्रवार) को होगा।

Advertisement
Cricket Image for IND vs NZ ODI: 3 स्टार खिलाड़ी जिन पर होगा हदपार दबाव, करना ही होगा सबसे बेहतर प्रद
Cricket Image for IND vs NZ ODI: 3 स्टार खिलाड़ी जिन पर होगा हदपार दबाव, करना ही होगा सबसे बेहतर प्रद (Sanju Samson (Image Source: Google))
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Nov 23, 2022 • 12:56 PM

इंडिया न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का समापन हो चुका है, यह सीरीज इंडियन टीम ने अपने नाम की। अब वनडे सीरीज खेली जाएगी जिसमें शिखर धवन ब्लू आर्मी की अगुवाई करते नजर आएंगे, लेकिन इससे पहले आज हम आपको बताएंगे उन 3 भारतीय खिलाड़ियों के नाम जिन पर इस सीरीज के दौरान सबसे ज्यादा दबाव होगा और उन्हें इसी बीच सबसे अच्छा प्रदर्शन भी करके दिखाना होगा।
 
संजू सैमसन (Sanju Samson)

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
November 23, 2022 • 12:56 PM

Trending

संजू सैमसन पर भी काफी दबाव रहने वाला है। यह विकेटकीपर बल्लेबाज टी20 स्क्वाड का हिस्सा था, लेकिन वहां उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। बीते समय में देखा गया है कि संजू सैमसन से ऊपर मैनजमेंट ऋषभ पंत और ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों को मौका देता रहा है।

पंत और ईशान वनडे सीरीज में भी टीम का हिस्सा हैं, ऐसे में उन्हें यहां भी मौका मिलेगा इसके काफी कम आसार हैं, लेकिन अगर उन्हें मैदान पर उतरने का चांस मिलता है जो उन्हें हदपार दबाव में भी उभरना होगा। सैमसन ने 10 ODI में 294 रन बनाए हैं।

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)

बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव पर काफी दबाव होगा। बीते समय मे उन्हें काफी कम मौके मिले हैं। कई मौके ऐसे भी देखे गए जब वह टीम का हिस्सा बने, लेकिन सिर्फ बेंच पर बैठे नजर आए।

कुलदीप यादव के ऊपर युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर और रवि बिश्नोई जैसे खिलाड़ियों को चुना गया है। ऐसे में अब कुलदीप को कम मौकों में ही अपनी काबिलियत को साबित करना होगा। यही वजह है उन पर काफी दबाव रहने वाला है। बता दें कि कुलदीप ने 72 वनडे में 118 विकेट चटकाए हैं।

शिखर धवन (Shikhar Dhawan)

अनुभवी शिखर धवन टीम की अगुवाई करेंगे, लेकिन दबाव उन पर भी काफी रहने वाला है। दरअसल शिखर यह साफ कर चुके हैं कि वह अगले ओडीआई वर्ल्ड कप में खेलना चाहते हैं, लेकिन उन्हें भी इंडिया की मैन टीम में शामिल नहीं किया जा रहा।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

यह सीरीज शिखर के लिए भी ऑडिशन की तरह है। पिछला टूर उनके लिए बिल्कुल भी यादगार नहीं रहा था। सलामी बल्लेबाजी में अपना दावा रखने वाले एक से अधिक कई खिलाड़ी हैं। ऐसे में शिखर को न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसे भी करके रन बनाने होंगे।

Advertisement

Advertisement