IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान की टीमें 24 अक्टूबर यानी आज दुबई के मैदान पर टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच के दौरान आमने-सामने होंगी। हमेशा की तरह इस बार भी इस महामुकाबले को लेकर हाइप बनी हुई है। इस हाई-प्रोफाइल मुकाबले को लेकर सभी अपनी राय दे रहे हैं बची-खुची कसर योग गुरु बाबा रामदेव ने पूरी कर दी है।
बाबा रामदेव से पूछा गया कि क्या पड़ोसी देश के साथ तनाव को ध्यान में रखते हुए भारत और पाकिस्तान के बीच मैच ठीक है? बाबा रामदेव ने इस मैच को स्वीकार नहीं किया है। उन्होंने कहा है कि यह मैच 'राष्ट्रधर्म' के खिलाफ है क्योंकि क्रिकेट और आतंक का खेल साथ-साथ नहीं चल सकता।
बाबा रामदेव ने इंडिया टुडे के हवाले से कहा, 'मुझे लगता है कि ऐसी स्थिति में क्रिकेट मैच 'राष्ट्रधर्म' के खिलाफ है ना कि राष्ट्र हित में। क्रिकेट का खेल और आतंक का खेल एक साथ नहीं खेला जा सकता है।' मालूम हो कि भारत और पाकिस्तान अब केवल ICC के इवेंट में एक दूसरे के साथ मैच खेलते हुए नजर आता है।