Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत की पारी 215 रन पर आउट होने के बाद साउथ अफ्रीका भी मुश्किल में

25 नवंबर, नागपुर ( Cricketnmore)। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के जामठा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस समय मेजबान भारत सीरीज

Advertisement
तीसरा टेस्ट : भारत बनाम साउथ अफ्रीका
तीसरा टेस्ट : भारत बनाम साउथ अफ्रीका ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 24, 2015 • 02:00 PM

25 नवंबर, नागपुर ( Cricketnmore)। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के जामठा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस समय मेजबान भारत सीरीज में 1-0 से आगे हैं।  

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 24, 2015 • 02:00 PM

वेन्यू: विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन जामठा

Trending

टॉस: विराट कोहली ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी करने का फैसला। 


भारत (पहली पारी): टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की टीम के लिए मुरली विजय ने 40 रन की पारी खेली। विजय के साथ - साथ रिद्धिमन साहा (32) और रविंद्र जडेजा ने (34) रन की पारी खेली। भारत के लिए शिखर धवन आज भी फ्लॉप रहे और केवल 12 रन बना पाए तो वहीं कप्तान कोहली ( 22) औऱ पुजारा (21) कोई खआस कमाल नहीं कर पाए। भारत की पूरी टीम 78. 2 ओवर में 215 रन पर ऑल आउट हो गई। साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने खासकर मोर्ने मोर्कल ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए तो वहीं साइमन हरमेर ने  4 विकेट लेकर भारत की पारी का बंटाधार कर दिया।

साउथ अफ्रीका( दूसरी पारी ): तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ही बल्लेबाजी का मौका पाकर साउथ अफ्रीकी टीम जब बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी तो साउथ अफ्रीका के लिए स्पिन गेंदबाज अश्विन कहर बनकर उतरे। अश्विन ने साउथ अफ्रीका के ओपनिंग बल्लेबाज वैन ज़ील को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। पहला विकेट गिरने के तुरंत बाद भारत के मैजिकल स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा ने नाइट वॉचमैन इमरान ताहिर को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। पहले दिन का खेल खत्म हुआ तो साउथ अफ्रीकी टीम ने 11 रन बना लिए थे। भारत के कप्तान कोहली ने आर. अश्विन से गेंदबाजी पारी की शुरुआत कराई जिसका फायदा भारत को मिला। अब साउथ अफ्रीका को दूसरे दिन भारत के स्पिन तिगड़ी से बचने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा। साउथ अफ्रीकी के लिए मैदान पर डीन एल्गर 7 रन बनाकर नॉट आउट थे तो वहीं हाशिम अमला बिना कोई रन बनाए नॉट आउट खेल रहे थे। 



दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारत : शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा , विराट कोहली (विकेटकीपर) , अजिंक्य रहाणे , रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर) , रविंदर जडेजा , आर अश्विन , अमित मिश्रा , ईशांत शर्मा

साउथ अफ्रीका : स्तियान वान जिल , डीन एल्गर , फाफ डु प्लेसिस , हाशिम अमला (कप्तान) , एबी डिविलियर्स , जीन पॉल डुमिनी, डेन विलास (विकेटकीपर) , कागिसो रबाडा , साइमन हार्मर , मोर्ने मोर्कल , इमरान ताहिर

 


 

Advertisement

TAGS
Advertisement