Advertisement
Advertisement
Advertisement

स्मृति मंधाना शतक ठोककर तोड़ा मिताली राज का अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनी 

भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने शनिवार (12 मार्च) को हेमिल्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 (ICC Women's World Cup) में धमाकेदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। मंधाना ने 119 गेंदों का...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma March 12, 2022 • 10:15 AM
IND W vs WI W स्मृति मंधाना शतक ठोककर तोड़ा मिताली राज का अनोखा रिकॉर्ड
IND W vs WI W स्मृति मंधाना शतक ठोककर तोड़ा मिताली राज का अनोखा रिकॉर्ड (Image Source: Twitter)
Advertisement

भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने शनिवार (12 मार्च) को हेमिल्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 (ICC Women's World Cup) में धमाकेदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। मंधाना ने 119 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 123 रनों की पारी खेली। 

मिताली राज से निकली आगे

Trending


25 वर्षीय स्मृति मंधाना पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई है, जिसने विदेशी सरजमीं पर 5 वनडे शतक जड़े हैं। 2013 में डेब्यू करने वाली मंधाना अब तक भारत के बाहर 5 वनडे शतक जड़ चुकी हैं।  इस मामले में उन्होंने कप्तान मिताली राज को पीछे छोड़ा। जिनके नाम विदेशी सरजमीं पर चार वनडे शतक दर्ज हैं।

सोफी डिवाइन को भी छोड़ा पीछे 

वेस्टइंडीज के खिलाफ महिला वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी मंधाना ने अपने नाम कर लिया है। इस मामले में मंधाना ने न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन (Sophie Devine) को पीछे छोड़ा। जिन्होंने इस वर्ल्ड कप में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ 108 रन बनाए थे। 

मंधाना ने इससे पहले 2017 महिला वर्ल्ड कप में भी वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 106 रन बनाए थे। मंधाना पहली भारतीय खिलाड़ी हैं, जिसने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो वनडे शतक जड़े हैं। 

इस मुकाबले में मंधाना ने अलावा उप कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी शानदार शतक जड़ते हुए 109 रनों की पारी खेली। दोनों ने चौथे विकेट के लिए रिकॉर्ड 184 रन जोड़े। मंधाना और कौर के शतक के दम पर भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 317 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। 


Cricket Scorecard

Advertisement