Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO : रेणुका सिंह कह लो या भुवनेश्वर कुमार, बात तो एक ही है

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के पहले मुकाबले में बेशक भारतीय महिला क्रिकेट टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन रेणुका सिंह ने अपनी गेंदबाज़ी से मेला लूट लिया।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : मेघना सिंह कह लो या भुवनेश्वर कुमार, बात तो एक ही है
Cricket Image for VIDEO : मेघना सिंह कह लो या भुवनेश्वर कुमार, बात तो एक ही है (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jul 29, 2022 • 06:43 PM

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के पहले मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 7 विकेट से हरा दिया। हालांकि, टीम इंडिया इस मैच में एक समय आगे नज़र आ रही थी लेकिन रेणुका सिंह को छोड़ दें तो बाकी गेंदबाज़ों ने टीम इंडिया की लुटिया डूबोने में कोई कसर नहीं छोड़ी। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 155 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे उन्होंने 19वें ओवर में ही हासिल कर लिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
July 29, 2022 • 06:43 PM

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय कंगारू टीम घुटने टेकते दिखी थी। पावरप्ले में हिमाचल की रेणुका सिंह ठाकुर ने गेंद को ऐसा हिलाया कि कंगारू टीम हिल गई। रेणुका की शानदार गेंदबाज़ी के चलते एक समय ऑस्ट्रेयाई टीम 49 रन पर पांच विकेट गंवा चुकी थी। रेणुका अपनी स्विंग से कंगारुओं को नचा रही थी और एक के बाद एक कंगारू पवेलियन जा रही थी।

Trending

रेणुका ने अपने कोटे के 4 ओवरों में सिर्फ 18 रन देकर 4 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने ताहलिया मैकग्राथ को जिस गेंद पर क्लीन बोल्ड किया उसने फैंस को भुवनेश्वर कुमार की याद दिला दी। रेणुका की इस इनस्विंगर का मैकग्राथ के पास कोई जवाब नहीं था और गेंद उनकी स्टंप्स में जा घुसी। इस विकेट का वीडियो देखकर आपको भुवी की इनस्विंगर्स की याद आना तय है।

हालांकि, रेणुका के शानदार प्रदर्शन पर बाकी गेंदबाज़ों ने पानी फेर दिया। ये हार हरमनप्रीत कौर की टीम को काफी चुभेगी क्योंकि एक जीती हुई बाज़ी को उन्होंने कंगारू टीम को गिफ्ट दे दी। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम आगे आने वाले मुकाबलों में किस तरह से वापसी करती है।

Advertisement

Advertisement