भारत ए टीम ने इंग्लैंड में बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, लीसेस्टरशायर टीम के खिलाफ रचा गया रिकॉर्ड
19 जून। लीसेस्टरशायर के खिलाफ खेले गए तीसरे अभ्यास मैच में भारत ए की टीम ने कमाल कर दिया और 50 ओवर में 4 विकेट पर 458 रन बना लिए। ऐसा करते ही भारत ए टीम ने एक खास रिकॉर्ड
19 जून। लीसेस्टरशायर के खिलाफ खेले गए तीसरे अभ्यास मैच में भारत ए की टीम ने कमाल कर दिया और 50 ओवर में 4 विकेट पर 458 रन बना लिए। ऐसा करते ही भारत ए टीम ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
भारत ए टीम के द्वारा बनाया गया 458 रन लिस्ट ए क्रिकेट में किसी टीम के द्वारा बनाया गया दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।
Trending
लिस्ट में सबसे बड़ा स्कोर बनानें का रिकॉर्ड सर्रे की टीम ने बनाया है। साल 2007 में सर्रे की टीम ने ग्लूस्टरशायर के खिलाफ मैच में 4 विकेट पर 496 रन बनाए थे।
आपको बता दें कि तीसरे अभ्यास मैच में पृथ्वी शॉ ने 132 रन, मयंक अग्रवाल ने 152 रन और शुभमन गिल ने 86 रन की पारी खेली।
Highest Team Totals in List A cricket:
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) June 19, 2018
496/4 - Surrey v Gloucestershire, 2007
458/4 - INDIA A v Leicestershire, Today
445/8 - Nottinghamshire v Northamptonshire, 2016
444/3 - England v Pakistan, 2016#INDAvLEI