India vs England 2nd Test Day 1: भारतीय क्रिकेट टीम ने विशाखापत्तनम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पहले दिन लंच के समय तक पहली पारी में 31 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए हैं। पहले सत्र के अंत पर यशस्वी जायसवाल (51) और श्रेयस अय्यर (4) नाबाद रहे। जायसवाल ने इस सीरीज में अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को 40 रन के कुल स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा। रोहित ने 41 गेंदों का सामना करते हुए 14 रन बनाए। रोहित डेब्यू मैच खेल रहे 20 वर्षीय स्पिनर शोएब बशीर का शिकार बने।
इसके बाद 89 रन के कुल स्कोर पर जेम्स एंडरसन ने शुभमन गिल को पवेलियन का रास्ता दिखाया। एंडरसन ने उन्हें इस फॉर्मेट में पांचवीं बार उन्हें आउट दिया। गिल ने 46 गेदों में 5 चौकों की मदद से 34 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।