नार्थ साउंड, 27 जुलाई | शाहबाज नदीम (47/5) और मोहम्माद सिराज (38/3) की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंडिया-ए ने यहां सर विवियन रिचडर्स स्टेडियम में खेले जा रहे पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज-ए को उसकी दूसरी पारी में 180 रन पर ढेर कर दिया। इंडिया-ए ने मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में आठ विकेट पर 299 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम 312 रन बनाकर आलआउट हो गई।
इसके जवाब में वेस्टइंडीज-ए की टीम अपनी दूसरी पारी में 180 रन ही बना सकी। इस तरह इंडिया-ए को मैच जीतने के लिए 97 रनों का लक्ष्य मिला। वेस्टइंडीज-ए ने पहली पारी में 228 रन बनाए थे।
वेस्टइंडीज-ए से मिले 97 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया-ए ने तीसरे दिन की खेल समाप्ति तक एक विकेट खोकर 29 रन बना लिए हैं। इंडिया-ए को मैच जीतने के लिए अभी 68 रन और बनाने हैं जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं।