Advertisement

देवधर ट्रॉफी : गुजरात को हराकर इंडिया-ए फाइनल में

कानपुर, 27 जनवरी | केदार जाधव (नाबाद 91), कप्तान अंबाती रायडू (75) और फैज फजल (53) की उम्दा अर्धशतकीय पारियों की मदद से इंडिया-ए टीम ने बुधवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए लीग मैच में गुजरात को छह

Advertisement
देवधर ट्रॉफी : गुजरात को हराकर इंडिया-ए फाइनल में
देवधर ट्रॉफी : गुजरात को हराकर इंडिया-ए फाइनल में ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 27, 2016 • 05:31 PM

कानपुर, 27 जनवरी | केदार जाधव (नाबाद 91), कप्तान अंबाती रायडू (75) और फैज फजल (53) की उम्दा अर्धशतकीय पारियों की मदद से इंडिया-ए टीम ने बुधवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए लीग मैच में गुजरात को छह विकेट से हराकर देवधर ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है। इंडिया-ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए गुजरात को 49.2 ओवरों में 272 रनों पर सीमित कर दिया। गुजरात की ओर से कप्तान पार्थिव पटेल ने 119 रन बनाए। पटेल ने 125 गेंदों का सामना कर 16 चौके लगाए।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 27, 2016 • 05:31 PM

इंडिया-ए की ओर से अमित मिश्रा और परवेज रसूल ने तीन-तीन विकेट लिए।

Trending

जवाब में खेलने उतरी इंडिया-ए टीम ने 47.2 ओवरों में चार विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली। जाधव ने अपनी 61 गेंदों की नाबाद पारी में 11 चौके और दो छक्के लगाए। कप्तान ने 89 गेंदों का सामना कर नौ चौके और एक छक्का लगाया जबकि फजल ने 71 गेंदों पर सात चौके लगाए। नमन ओझा 26 रनों पर नाबाद लौटे।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement