अनाधिकारिक टेस्ट में इंडिया-ए और विंडीज-ए का मैच हुआ ड्रॉ, ऐसा रहा भारतीय खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस (Twitter)
त्रिनिदाद, 10 अगस्त | इंडिया-ए और वेस्टइंडीज-ए के बीच यहां ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया तीसरा अनाधिकारिक टेस्ट मैच आखिरी दिन ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इंडिया-ए ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (नाबाद 204) के ऐतिहासिक दोहरे शतक और कप्तान हनुमा विहारी (नाबाद 118) के शतक के दम पर वेस्टइंडीज-ए के सामने 373 रनों का लक्ष्य रखा था।
मेजबान टीम ने जैरेमी सोलोजानो (92), ब्रैंडन किंग (77), सुनील एम्ब्रीस (69) की बेहतरीन पारियों के दम पर इंडिया-ए को मैच जीतने नहीं दिया और दिन का अंत छह विकेट के नुकसान पर 314 रनों के साथ करते हुए मैच ड्रॉ कर दिया।
इंडिया-ए ने हालांकि तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली।