मोहम्मद सिराज की बेंहतरीन गेंदबाजी से इंडिया ए ने साउथ अफ्रीका-ए को बैकफुट पर धकेला
6 अगस्त (CRICKETNMORE)| मोहम्मद सिराज की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर इंडिया-ए ने यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे चार दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को साउथ अफ्रीका-ए को दबाव में डाल दिया। इंडिया-ए ने
मयंक के बाद श्रीकर भारत ने 77 गेंदों में पांच चौके और चार छक्कों की मदद से 64 रनों की पारी खेली। हनुमा विहारी ने 108 गेंदों की पारी में 53 रन बनाए। उनकी पारी में तीन चौके और एक छक्का शामिल है। अक्षर पटेल 33 रनों पर नाबाद लौटे।
अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी साउथ अफ्रीका-ए को मोहम्मद सिराज ने अच्छी शुरुआत से वंचित रखा। सिराज ने सारेल इरवी (3), पीटर मलान (0) और कप्तान खाया जोंडो को छह के कुल स्कोर पर अपने तीन ओवरों में पवेलियन भेज मेहमान टीम को दबाव में ला दिया।
Trending
जुबेर हमजा (नाबाद 46) और सेनुरान मुथुसामी (नाबाद 41) ने चौथे विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी कर टीम को कुछ राहत दी। सिराज ने सेनुरान को 92 के कुल स्कोर पर इस साझेदारी को तोड़ा। हमजा के साथ रूडी सेकेंड चार रन बनाकर खड़े हुए हैं।