Advertisement

इंडिया A बड़ी जीत के करीब, गेंदबाजों ने किया साउथ अफ्रीका ए का बुरा हाल

तिरुवनंतपुरम, 11 सितम्बर | इंडिया-ए ने यहां ग्रीनफील्ड अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ खेले जा रहे पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच के तीसरे दिन बुधवार को मेहमान टीम को दबाव में ला दिया। दूसरे दिन हालांकि...

Advertisement
Jalaj Saxena
Jalaj Saxena (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 11, 2019 • 06:29 PM

साउथ अफ्रीका-ए ने दिन की शुरुआत पांच विकेट के नुकसान पर 125 रनों के साथ की थी। बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ। हेनरिक क्लासेन और वियान मल्डर ने स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया। मल्डर अपने स्कोर में 34 रनों का इजाफा कर 46 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। उनका विकेट 168 के कुल स्कोर पर गिरा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 11, 2019 • 06:29 PM

एक रन बाद डेन पिएट (1) को जलज सक्सेना ने अपना शिकार बनाया। शहबाज नदीम ने 170 के कुल स्कोर पर मार्को जेनसेन (0) को आउट कर साउथ अफ्रीका-ए को आठवां झटका दिया।

Trending

क्लासेन भी अपने अर्धशतक से चूक गए। जलज ने उन्हें 48 के निजी स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई। वह 178 को कुल स्कोर पर आउट हुए।

दिन का खेल खत्म होने तक लुथो सिपाम्ला पांच रन बनाकर खेल रहे हैं। लुंगी नगिदी तीन गेंद खेल चुके हैं लेकिन खाता नहीं खोल पाए हैं।

साउथ अफ्रीका-ए अपनी पहली पारी में 164 रनों पर ढेर हो गई थी। इंडिया-ए ने अपनी पहली पारी में 303 रन बनाए थे और 139 रनों की बढ़त ले ली थी। इंडिया-ए के लिए कप्तान शुभमन गिल ने 90, जलज सक्सेना ने नाबाद 61 रन बनाए थे।
 

Advertisement


Advertisement