India A left gasping after Reifer five-for (Google Search)
टॉनटन, 11 जुलाई (CRICKETNMORE)| यहां कूपर एसोसिएट काउंटी ग्राउंड पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंडिया-ए की टीम वेस्टइंडीज-ए की टीम के सामने पूरी तरह से बैकफुट पर रही।
वेस्टंडीज-ए ने रेमंड रेफेर के पांच विकेटों के दम पर इंडिया-ए को पहली पारी में 192 रनों पर ढेर कर दिया। दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज-ए ने एक विकेट के नुकसान पर 92 रन बना लिए हैं और इंडिया-ए पर 206 रनों की बढ़त ले ली है। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 302 रन बनाए थे।
रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत ही प्यारी, देखें PHOTOS