Advertisement

वार्मअप मैच में भारत ए टीम के साथ साउथ अफ्रीका दौरे की शुरुआत करेगी

28 सितंबर, नई दिल्ली (Cricketnmore) । भारत दौरे पर आई साउथ अफ्रीका की टीम कल से अपने दौरे की शुरुआत करेगी। 72 दिन के मैराथन दौरे पर साउथ अफ्रीकी टीम को 3 टी- ट्वंटी, 5 वनडे सीरीज के अलावा 4 टेस्ट मैचों

Advertisement
India A vs South Africa Warm up match preview
India A vs South Africa Warm up match preview ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 28, 2015 • 01:04 PM

28 सितंबर, नई दिल्ली (Cricketnmore)। भारत दौरे पर आई साउथ अफ्रीका की टीम कल से अपने दौरे की शुरुआत करेगी। 72 दिन के मैराथन दौरे पर साउथ अफ्रीकी टीम को 3 टी- ट्वंटी, 5 वनडे सीरीज के अलावा 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। गांधी – मंडेला ऐतिहासिक सीरीज के पहले साउथ अफ्रीका की टीम कल नई दिल्ली के पालम में भारत ए के साथ टी – ट्वंटी वार्म अम मैच खेलेगी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 28, 2015 • 01:04 PM

भारत बनाम साउथ अफ्रीका - गांधी – मंडेला ऐतिहासिक सीरीज का पूरा शेड्यूल 

Trending


एक तरफ जहां भारत “ए” की कप्तानी मंदीप सिंह के हाथ में है तो वहीं साउथ अफ्रीकी टीम की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस संभाल रहें हैं। यूं तो साउथ अफ्रीका टीम के ज्यादातर खिलाड़ी भारत में खेलने के आदी हो चुके हैं जिससे वार्म अप मैच में अफ्रीकन खिलाड़ियों को अभ्यास करने का सुनहरा मौका मिलेगा। सीरीज से पहले अफ्रीकी खिलाड़ी भारत ए के खिलाड़ियों के खिलाफ अच्छा खेल दिखाने के लिए तत्पर होंगे तो वहीं भारत ए टीम के युवा खिलाड़ी कमाल का खेल दिखाकर साउथ अफ्रीका के ऊपर दबाव बनानें की हर संभव कोशिश करेंगे।

साउथ अफ्रीका के लिए एक मात्र बुरी खबर ये है कि बेहतरीन बल्लेबाज हाशिम आमला को वीजा नहीं मिल पाने के कारण वार्म अप मैच का हिस्सा नहीं हो पाएंगे लेकिन आमला के लिए अफ्रीकी टीम को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं होगी। क्योंकि आमला जैसे बल्लेबाज जब कभी भी मैदान पर उतरते हैं तो बल्लेबाजी में 100 फीसदी देते हैं।

कल होने वाले वार्म अप मैच में भारत ए के गेंदबाजों के लिए अग्नि परिक्षा होने वाली है क्योंकि साउथ अफ्रीका के टीम में धाकड़ बल्लेबाजों की भरमार है। अब देखना ये होगा कि कैसे भारत ए के गेंदबाज साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को राक पाते हैं। आपको बता दें कि भारत "ए" कोच राहुल द्रविड़ की अगुवाई वाली टीम ने हाल ही में बांग्लादेश ए को 2-1 से हराया है जिससे भारत ए की टीम का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। इस लिहाज से कल होने वाला वार्म अम मैच भी दर्शकों को रोमांचक क्रिकेट देखने का मौका मिल सकता है। 


वार्म अप मैच के लिए टीम-

भारत “ए”- मनदीप सिंह (कप्तान), मयंक अग्रवाल, मनन वोहरा, मनीष पांडे, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, ऋषि धवन, अनुरीत सिंह, युजवेंद्र चहल, पवन नेगी, कुलदीप यादव

साउथ अफ्रीका टीम - फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, फरहान बेहरडीएन, क्विंटन डि काक, मर्चेंट डी लांगे, एबी डिविलियर्स, जेपी डुमिनी, इमरान ताहिर, एडी लेइये, काइल एबोट, डेविड मिलर, क्रिस मौरिस, कागिसो रबाडा, एल्बी मोर्कल, खाया जोंडो

 

Advertisement

TAGS
Advertisement