Advertisement
Advertisement
Advertisement

IND vs ENG: सुपर संडे को सीरीज जीत के लिए होगी भारत-इंग्लैंड की फाइनल टक्कर,जानें संभावित प्लेइंग XI

भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमें रविवार को यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर होने वाले तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेगी और इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज भी अपने नाम कर

Advertisement
Cricket Image for India And England Will Play Decisive Match At Pune Ground
Cricket Image for India And England Will Play Decisive Match At Pune Ground (Indian Cricket Team (Image Source: Google))
IANS News
By IANS News
Mar 27, 2021 • 05:15 PM

इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने दोनों मैच में शतकीय साझेदारी करके नई गेंद के साथ भारतीय गेंदबाजों की कमियों को उजागर कर दिया।

IANS News
By IANS News
March 27, 2021 • 05:15 PM

भारतीय तेज गेंदबाज एम प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा है कि नई गेंद के साथ उन्हें गेंदबाजी में और ज्यादा सुधार करने की जरूरत है। कृष्णा ने पहले वनडे में चार और दूसरे वनडे में 58 रन देकर दो विकेट लिए।

Trending

कृष्णा ने मैच के बाद कहा था, "व्यक्तिगत रूप से, मुझे अच्छी शुरूआत करना होगा। मुझे नई गेंद के साथ खुद में और सुधार करना होगा। मैंने आज खराब गेंदों पर रन दिए, इसलिए मुझे इसमें सुधार करना होगा।"

इंग्लैंड के ओपनरों को अच्छी शुरुआत देने का मतलब है कि वे बल्लेबाजी क्रम में बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं।

हाल के समय में वनडे में उनकी बल्लेबाजी काफी मजबूत रही है। उनके ओपनरों के अलावा उनके पास आलराउंडर बेन स्टोक्स भी हैं, जिन्होंने शुक्रवार को नंबर-3 पर आकर बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों पर 99 रन की आक्रामक पारी खेलकर भारत को मैच से दूर कर दिया था।

मेजबान टीम की भी बल्लेबाजी अच्छी दिख रही है। मध्यक्रम में लोकेश राहुल फॉर्म में आ चुके हैं और दूसरे वनडे में शतकीय पारी खेलकर आलोचकों को करारा जवाब दिया है। चोटिल श्रेयस अय्यर के स्थान पर दूसरे वनडे में शामिल हुए ऋषभ पंत ने भी 40 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली थी।

तीसरे वनडे में एक बार फिर से सबकी नजरें कप्तान विराट कोहली पर होगी, जोकि वनडे में लगातार चार अर्धशतक लगा चुके हैं, लेकिन वे उसे शतक में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं।

दोनों टीमें आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप-3 में हैं और वे आक्रामक तथा निडर क्रिकेट खेलना जानते हैं।

संभावित टीमें :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव, क्रुणाल पांड्या/वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार,प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर।

इंग्लैंड :  मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (कप्तान), सैम करेन, टॉम करेन/मार्क वुड, लियाम लिविंग्स्टोन, आदिल राशिद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टोप्ले ।

Advertisement


Advertisement