India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 6 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव इंग्लैंड के बल्लेबाजों के सामने बेबस नजर आए और जमकर रन लुटाए। कुलदीप ने 10 ओवर में 84 रन खर्चे थे इस दौरान उन्होंने 1 भी विकेट नहीं मिला था।
वहीं पहले वनडे मैच के दौरान भी कुलदीप यादव का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में कुलदीप यादव फीके रहे और 9 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 68 रन लुटा दिए। इस प्रदर्शन के बाद इस बात की संभावना तकरीबन ना के बराबर है कि तीसरे वनडे मुकाबले में विराट कोहली उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करें।
कुलदीप यादव इस वक्त काफी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। ऐसे में उन्हें इस वक्त टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम एस धोनी की याद सता रही होगी। धोनी की कप्तानी और विकेटकीपिंग के दौरान कुलदीप यादव बिल्कुल ही अलग गेंदबाज बन जाते थे। आकड़े इस बात की गवाही भी देते हैं।
How important has #Dhoni been behind the stumps for #Kuldeep . Numbers don't lie #INDvsENG #bcci pic.twitter.com/DGDa8dYyZE
— Hemang Badani (@hemangkbadani) March 26, 2021