टीम इंडिया बनी Under-19 Women's T20 World Cup चैंपियन, फाइनल में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से रौंदा (Image Source: Twitter)
गोंगाडी त्रिशा के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार (2 फरवरी) को कुआलालंपुर के बयूमास ओवल में खेले जा रहे आईसीसी अंडर 19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। भारतीय टीम लगातार दूसरी बार चैंपियन बनी है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 8.4 ओवर बाकी रहते हुए 1 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। भारत को जी कमलिनी (8) के रूप में लगा। त्रिशा ने 33 गेंदों में नाबाद 44 रन की पारी खेली, जिसें 8 चौके जड़े। वहीं सानिका चालके ने 22 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाए, जिसमें चार चौके जड़े।
साउथ अफ्रीका के लिए एकमात्र विकेट कप्तान कायला रेनेके ने लिया।