शुभमन गिल को लगा बड़ा झटका, ICC ने सुना दी ये बड़ी सजा; भारत-ऑस्ट्रेलिया टीम पर भी लगा जुर्माना
आईसीसी ने भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम को स्लो ओवर रेट के कारण सजा सुनाई है। इतना ही नहीं, शुभमन गिल पर 115 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है।
लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार (11 जून) को ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में 209 रनों से हराकर चैंपियन का खिताब जीता। भारतीय टीम को लगातार दूसरी बार WTC के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है जिससे सभी काफी दुखी है, लेकिन इसी बीच अब टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल, आईसीसी ने भारतीय टीम को सजा सुनाते हुए टीम की 100 प्रतिशत मैच फीस काटी है। इतना ही नहीं, युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल को भी आईसीसी द्वारा सजा सुनाई गई है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। आईसीसी ने जानकारी देते हुए यह कहा है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम पर तय समय अनुसार कम ओवर किये जाने के कारण जुर्माना लगाया गया है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम पर आईसीसी ने 100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया है, वहीं विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया की 80 प्रतिशित मैच फीस काटी गई है।
Trending
India And Australia Fined For Mainting Slow OverRate!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 12, 2023
Shubman Gill has been fined an additional 15%#CricketTwitter #WTCFinal #AUSvIND #Theoval #ShubmanGill pic.twitter.com/bYMhy8heKF
इतना ही नहीं, भारतीय सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल पर 15 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना भी लगा है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने भारतीय टीम की दूसरी इनिंग के दौरान खुद के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए अंपायर के फैसले पर तंज किया था। कुल मिलाकर आईसीसी द्वारा शुभमन गिल पर अब 115 प्रतिशत मैच फीस की सजा सुनाई गई है।
Also Read: किस्से क्रिकेट के
बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम की दूसरी इनिंग के दौरान गिल कैच आउट हुए थे। गिल का कैच कैमरून ग्रीन ने स्लिप पर पकड़ा था जिसके बाद ऑनफील्ड अंपायर ने थर्ड अंपायर से मदद ली। यहां बड़ी स्क्रीन पर जब रिप्ले देखा गया तो ऐसा लगा मानों ग्रीन ने जब कैच पकड़ा तब गेंद जमीन को छू रही थी, लेकिन थर्ड अंपायर ने अलग-अलग एंगल से वीडियो देखने के बाद बल्लेबाज़ को आउट देने का फैसला किया। गिल का विकेट भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका था जिसके बाद सोशल मीडिया पर खूब बवाल हुआ।