Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Icc code of conduct

WI vs IND: निकोलस पूरन ने की ये गलती, आईसीसी ने लगाया 15% जुर्माना
Image Source: Google

WI vs IND: निकोलस पूरन ने की ये गलती, आईसीसी ने लगाया 15% जुर्माना

By Shubham Yadav August 08, 2023 • 11:18 AM View: 284

भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे निकोलस पूरन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने फटकार लगाते हुए मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। आईसीसी ने सोमवार को बताया कि वेस्टइंडीज के विकेटकीपर-बल्लेबाज निकोलस पूरन पर गुयाना में भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

इसके अलावा पूरन को एक डिमेरिट अंक भी दिया गया। पिछले 24 महीने के समय में पूरन को ये पहला डिमेरिट अंक दिया गया है। पूरन पर जिस घटना के लिए जुर्माना लगाया गया है वो घटना वेस्टइंडीज की पारी के चौथे ओवर में देखने को मिली थी जब पगबाधा के फैसले पर रिव्यू लिया गया लेकिन पूरन ने अंपायरों की आलोचना की क्योंकि उन्हें लगता था कि बल्लेबाज साफ नॉट आउट है।

Related Cricket News on Icc code of conduct