एजबेस्टन में खेले जा रहे एशेज 2023 के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए सभी को प्रभावित किया है। हालांकि इस मैच के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया कि आईसीसी को उन पर मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाना पड़ा। इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर पर आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट 2.20 तोड़ने का आरोप लगा है। आपको बता दे कि कोड ऑफ कंडक्ट खेल भावना के खिलाफ खिलाड़ियों के व्यवहार पर लागू होता है। ऑफ कंडक्ट लेवल-1 के तहत दोषी होने पर मोईन के नाम पर 1 डिमेरिट प्वॉइंट जुड़ गया है।
ऑस्ट्रेलियाई पारी के 89वें ओवर के दौरान मोईन अली ब्राउंड्री पर खड़े थे और इस दौरान उन्हें गेंद पर कुछ सूखी चीज लगाते हुए पाया गया। इसी वजह से आईसीसी ने उन्हें आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट 2.20 तोड़ने का दोषी बनाया। वहीं ऑलराउंडर ने यह सजा मान ली है। दो साल बाद टेस्ट क्रिकेट में अपने संन्यास से वापसी करने वाले मोईन पर पहली बार जुर्माना लगा है। यह पिछले 24 महीनों में उनका पहला 1 डिमेरिट प्वॉइंट है और उन्हें तब तक सस्पेंड नहीं किया जाएगा जब तक कि वह अगले दो सालों में तीन और पॉइंट जमा नहीं कर लेते।
Moeen Ali found guilty of breaching the ICC Code Of Conduct which relates to displaying contrary to the spirit of the game.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 18, 2023
He's fined 25% match fees and one demerit point. pic.twitter.com/2PLOBbExCI