बीच वर्ल्ड कप आया नया नियम, सेमीफाइनल और फाइनल से पहले आईसीसी ने लिया बड़ा फैसला
आईसीसी ने टी-20 वर्ल्ड कप के बीच में एक नया नियम लाकर फैंस को हैरान कर दिया है। ये नया नियम आईसीसी ने टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल को ध्यान में रखकर लिया है।
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप अपने अंतिम पड़ाव पर है लेकिन इसी बीच आईसीसी ने एक नए नियम का ऐलान करके फैंस को हैरान कर दिया है। बीच वर्ल्ड कप में ये नया नियम सेमीफाइनल और फाइनल के लिए लागू किया जाएगा। आपके मन में भी ये सवाल होगा कि आखिरकार ये नया नियम है क्या तो चलिए आपको बताते हैं कि सेमीफाइनल और फाइनल के लिए ये नया नियम क्या है।
इस पूरे टूर्नामेंट मे देखा गया है कि बारिश के चलते कई मैच रद्द किए जा चुके हैं और सेमीफाइनल-फाइनल में भी हो सकता है कि बारिश खेल बिगाड़े। ऐसे में किसी भी टीम के साथ गलत ना हो इसलिए आईसीसी ने ये फैसला किया है कि इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल में नतीजा लाने के लिए दोनों पारियों में 10-10 ओवर डालने लाज़मी होंगे। अगर किसी भी पारी में 10 ओवर पूरे नहीं हुए तो मैच का नतीजा नहीं आ सकेगा।
Trending
Also Read: Today Live Match Scorecard
इसके अलावा कोई मैच टाई हो जाए या बारिश आ जाए या किसी और कारण से तय दिन वाले समय पर मैच नहीं हो पाता है तो इन बड़े मुकाबलों को रिजर्व-डे पर पर खेला जाएगा। हालांकि, मैच ऑफिशियल्स की पहली कोशिश रहेगी कि सेमीफाइनल और फाइनल को उसी दिन पूरा करवाया जाए, भले ही 10-10 ओवर का ही मैच खेला जाए।
New rule: Minimum of 10 overs in both innings need to be completed in the Semi-final and final to have a result.
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 4, 2022
इसके अलावा अगर मैच अपने तय समय पर शुरू होता है और मैच के बीच में बारिश आती है और ऐसे हालात बनते हैं कि मैच दोबारा शुरू नहीं हो सकता तो रिजर्व डे पर मैच वहीं से आगे बढ़ेगा जहां पर खेल को रोका गया था। आईसीसी का ये फैसला फैंस और टीमों दोनों के लिए अच्छी खबर है क्योंकि जब छोटा खेल होता है तो किसी एक टीम का फायदा हो सकता है लेकिन जब एक तय समय फ्रेम का पता होगा तो दोनों टीमें खुद को उसके मुताबिक तैयार कर सकती हैं।