Advertisement
Advertisement
Advertisement

बीच वर्ल्ड कप आया नया नियम, सेमीफाइनल और फाइनल से पहले आईसीसी ने लिया बड़ा फैसला

आईसीसी ने टी-20 वर्ल्ड कप के बीच में एक नया नियम लाकर फैंस को हैरान कर दिया है। ये नया नियम आईसीसी ने टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल को ध्यान में रखकर लिया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav November 04, 2022 • 14:09 PM
Cricket Image for बीच वर्ल्ड कप आया नया नियम, सेमीफाइनल और फाइनल से पहले आईसीसी ने लिया बड़ा फैसला
Cricket Image for बीच वर्ल्ड कप आया नया नियम, सेमीफाइनल और फाइनल से पहले आईसीसी ने लिया बड़ा फैसला (Image Source: Google)
Advertisement

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप अपने अंतिम पड़ाव पर है लेकिन इसी बीच आईसीसी ने एक नए नियम का ऐलान करके फैंस को हैरान कर दिया है। बीच वर्ल्ड कप में ये नया नियम सेमीफाइनल और फाइनल के लिए लागू किया जाएगा। आपके मन में भी ये सवाल होगा कि आखिरकार ये नया नियम है क्या तो चलिए आपको बताते हैं कि सेमीफाइनल और फाइनल के लिए ये नया नियम क्या है।

इस पूरे टूर्नामेंट मे देखा गया है कि बारिश के चलते कई मैच रद्द किए जा चुके हैं और सेमीफाइनल-फाइनल में भी हो सकता है कि बारिश खेल बिगाड़े। ऐसे में किसी भी टीम के साथ गलत ना हो इसलिए आईसीसी ने ये फैसला किया है कि इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल में नतीजा लाने के लिए दोनों पारियों में 10-10 ओवर डालने लाज़मी होंगे। अगर किसी भी पारी में 10 ओवर पूरे नहीं हुए तो मैच का नतीजा नहीं आ सकेगा।

Trending


Also Read: Today Live Match Scorecard

इसके अलावा कोई मैच टाई हो जाए या बारिश आ जाए या किसी और कारण से तय दिन वाले समय पर मैच नहीं हो पाता है तो इन बड़े मुकाबलों को रिजर्व-डे पर पर खेला जाएगा। हालांकि, मैच ऑफिशियल्स की पहली कोशिश रहेगी कि सेमीफाइनल और फाइनल को उसी दिन पूरा करवाया जाए, भले ही 10-10 ओवर का ही मैच खेला जाए।

इसके अलावा अगर मैच अपने तय समय पर शुरू होता है और मैच के बीच में बारिश आती है और ऐसे हालात बनते हैं कि मैच दोबारा शुरू नहीं हो सकता तो रिजर्व डे पर मैच वहीं से आगे बढ़ेगा जहां पर खेल को रोका गया था। आईसीसी का ये फैसला फैंस और टीमों दोनों के लिए अच्छी खबर है क्योंकि जब छोटा खेल होता है तो किसी एक टीम का फायदा हो सकता है लेकिन जब एक तय समय फ्रेम का पता होगा तो दोनों टीमें खुद को उसके मुताबिक तैयार कर सकती हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement