आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप अपने अंतिम पड़ाव पर है लेकिन इसी बीच आईसीसी ने एक नए नियम का ऐलान करके फैंस को हैरान कर दिया है। बीच वर्ल्ड कप में ये नया नियम सेमीफाइनल और फाइनल के लिए लागू किया जाएगा। आपके मन में भी ये सवाल होगा कि आखिरकार ये नया नियम है क्या तो चलिए आपको बताते हैं कि सेमीफाइनल और फाइनल के लिए ये नया नियम क्या है।
इस पूरे टूर्नामेंट मे देखा गया है कि बारिश के चलते कई मैच रद्द किए जा चुके हैं और सेमीफाइनल-फाइनल में भी हो सकता है कि बारिश खेल बिगाड़े। ऐसे में किसी भी टीम के साथ गलत ना हो इसलिए आईसीसी ने ये फैसला किया है कि इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल में नतीजा लाने के लिए दोनों पारियों में 10-10 ओवर डालने लाज़मी होंगे। अगर किसी भी पारी में 10 ओवर पूरे नहीं हुए तो मैच का नतीजा नहीं आ सकेगा।
Also Read: Today Live Match Scorecard