WI vs IND: निकोलस पूरन ने की ये गलती, आईसीसी ने लगाया 15% जुर्माना
वेस्टइंडीज के लिए दूसरे टी-20 मैच में हीरो रहे निकोलस पूरन परन पर आईसीसी ने 15 प्रतिशत का जुर्माना लगा दिया है। दूसरे टी-20 में पूरन ने अंपायर्स के साथ बहस की थी जिसके बाद उन पर ये कार्रवाई की
भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे निकोलस पूरन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने फटकार लगाते हुए मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। आईसीसी ने सोमवार को बताया कि वेस्टइंडीज के विकेटकीपर-बल्लेबाज निकोलस पूरन पर गुयाना में भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
इसके अलावा पूरन को एक डिमेरिट अंक भी दिया गया। पिछले 24 महीने के समय में पूरन को ये पहला डिमेरिट अंक दिया गया है। पूरन पर जिस घटना के लिए जुर्माना लगाया गया है वो घटना वेस्टइंडीज की पारी के चौथे ओवर में देखने को मिली थी जब पगबाधा के फैसले पर रिव्यू लिया गया लेकिन पूरन ने अंपायरों की आलोचना की क्योंकि उन्हें लगता था कि बल्लेबाज साफ नॉट आउट है।
Trending
मैदानी अंपायरों के अलावा तीसरे और चौथे अंपायर ने भी पूरन पर ये आरोप लगाए। आपको बता दें कि लेवल एक के अपराध की न्यूनतम सजा आधिकारिक फटकार और अधिकतम सजा खिलाड़ी की मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना तथा एक या दो डिमेरिट अंक है। खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायता कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.7 का उल्लंघन करने के लिए पूरन को फटकार लगाई गई।
West Indies’ wicketkeeper-batter Nicholas Pooran has been fined 15 per cent of his match fee for breaching Level 1 of the ICC Code of Conduct during the second T20I against India in Guyanahttps://t.co/Al6kBRNDVL
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) August 7, 2023
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
पूरन ने अपना अपराध स्वीकार भी कर लिया और मैच रेफरी रिची रिचर्डसन द्वारा प्रस्तावित दंड को स्वीकार कर लिया और इस तरह औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं थी। पूरन डीआरएस के माध्यम से उस घटना से बच गए और फिर 40 गेंदों में 67 रन बनाकर वेस्टइंडीज को 18.5 ओवरों में 155/8 तक पहुंचने में मदद की। भारतीय टीम इस समय सीरीज में 0-2 से पिछड़ रही है और अब अगर भारत को सीरीज जीतनी है तो उन्हें बाकी बचे हुए तीनों मैच जीतने होंगे।