भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को आईसीसी आचार संहिता के दो अलग-अलग उल्लंघनों के बाद अगले दो इंटरनेशनल मैचों के लिए निलंबित कर दिया गया है। ये घटनाएं शनिवार को ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी महिला चैम्पियनशिप सीरीज के तीसरे वनडे मैच के दौरान देखने को मिली थी।
आपको बता दे कि तीसरे वनडे मुकाबले के दौरान भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को बांग्लादेशी अंपायर तनवीर अहमद के द्वारा एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया गया था, जिसके बाद महिला कप्तान ने गुस्से में स्टंप पर बल्ला दे मारा और अंपायर से भी बहस की थी। इसके बाद हरमनप्रीत ने बांग्लादेशी अंपायरों की जमकर आलोचना भी की थी।
लेवल 2 के उल्लंघन के लिए कौर पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड पर तीन डिमेरिट अंक भी मिले। उन्हें "अंपायर के फैसले पर असहमति दिखाने" की वजह से आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया था। हरमन पर "इंटरनेशनल मैच में हुई घटना के संबंध में सार्वजनिक आलोचना" से संबंधित लेवल 1 के अपराध के लिए उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया था, जब मैच प्रेजेंटेशन के दौरान, कौर ने मैच में अंपायरिंग की खुलेआम आलोचना की थी।