Advertisement

हरमनप्रीत कौर को अंपायर के खिलाफ गुस्सा दिखाना पड़ा भारी, ICC ने इतने इंटरनेशनल मैच के लिए किया बैन

हरमनप्रीत कौर को आईसीसी आचार संहिता के दो अलग-अलग उल्लंघनों के बाद अगले दो इंटरनेशनल मैचों के लिए निलंबित कर दिया गया है।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap July 25, 2023 • 19:03 PM
हरमनप्रीत कौर को अंपायर के खिलाफ गुस्सा दिखाना पड़ा भारी, ICC ने इतने इंटरनेशनल मैच के लिए किया बैन
हरमनप्रीत कौर को अंपायर के खिलाफ गुस्सा दिखाना पड़ा भारी, ICC ने इतने इंटरनेशनल मैच के लिए किया बैन (Image Source: Google)
Advertisement

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को आईसीसी आचार संहिता के दो अलग-अलग उल्लंघनों के बाद अगले दो इंटरनेशनल मैचों के लिए निलंबित कर दिया गया है। ये घटनाएं शनिवार को ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी महिला चैम्पियनशिप सीरीज के तीसरे वनडे मैच के दौरान देखने को मिली थी। 

आपको बता दे कि तीसरे वनडे मुकाबले के दौरान भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को बांग्लादेशी अंपायर तनवीर अहमद के द्वारा एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया गया था, जिसके बाद महिला कप्तान ने गुस्से में स्टंप पर बल्ला दे मारा और अंपायर से भी बहस की थी। इसके बाद हरमनप्रीत ने बांग्लादेशी अंपायरों की जमकर आलोचना भी की थी। 

Trending


लेवल 2 के उल्लंघन के लिए कौर पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड पर तीन डिमेरिट अंक भी मिले। उन्हें "अंपायर के फैसले पर असहमति दिखाने" की वजह से आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया था। हरमन पर "इंटरनेशनल मैच में हुई घटना के संबंध में सार्वजनिक आलोचना" से संबंधित लेवल 1 के अपराध के लिए उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया था, जब मैच प्रेजेंटेशन के दौरान, कौर ने मैच में अंपायरिंग की खुलेआम आलोचना की थी।

भारतीय महिला कप्तान ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और एमिरेट्स आईसीसी इंटरनेशनल पैनल ऑफ मैच रेफरी के अख्तर अहमद द्वारा प्रस्तावित बैन पर सहमति व्यक्त की। इस वजह से औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी और दंड तुरंत लागू कर दिया गया। भारत और बांग्लादेश के बीच हुई 3 मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से ड्रा हो गयी। 

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

दाएं हाथ की बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 127 मैच खेले है और 37.70 के औसत की मदद से 3393 रन अपने नाम करने में कामयाब रही है। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 18 अर्धशतक देखने को मिले है। वनडे में भारतीय महिला कप्तान का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 171 रन रहा है। 


Cricket Scorecard

Advertisement