Advertisement

कोहली और स्मिथ के बीच होगा घमासान, सीरीज के कार्यक्रम का हुआ एलान

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (CRICKETNMORE)। भारत की आस्ट्रेलिया के साथ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला की शुरुआत अगले साल 23 फरवरी को होगी।

Advertisement
Image for भारत-आस्ट्रेलिया टेस्ट श्रृंखला 23 फरवरी को शुरू होगी
Image for भारत-आस्ट्रेलिया टेस्ट श्रृंखला 23 फरवरी को शुरू होगी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 21, 2016 • 02:15 PM

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (CRICKETNMORE)। भारत की आस्ट्रेलिया के साथ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला की शुरुआत अगले साल 23 फरवरी को होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 21, 2016 • 02:15 PM

यह भी पढ़ें:  विराट कोहली को इस व्यक्ति से लगता है सबसे ज्यादा "डर”

बीसीसीआई सचिव अजय शिर्के ने कहा कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाली यह टेस्ट श्रंखला 29 मार्च, 2017 तक चलेगी।

Trending

EXCLUSIVE: टिम साउथी के इस कैच ने बदला मैच का रूख, खुद धोनी रह गए हैरान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 23 फरवरी को पुणे में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच बेंगलुरु में चार से आठ मार्च तक होगा। दोनों देशों के बीच तीसरा टेस्ट मैच रांची में 16 मार्च से शुरू होगा और अंतिम टेस्ट मैच धर्मशाला में 25 मार्च से खेला जाएगा। 

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट से BCCI को दिया झटका, नियुक्त होगा ऑडिटर

बीसीसीआई ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जाने वाले चारों टेस्ट मैचों के आयोजन स्थलों की पुष्टि की थी लेकिन शुक्रवार को इनकी तिथियों की पुष्टि की। ऑस्ट्रेलिया के दौरे के लिए तय आयोजन स्थलों में से तीन में पहले कभी भी टेस्ट मैच नहीं खेले गए हैं। 

पिछली बार 2013 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट श्रृंखला खेली थी और 4-0 से जीत हासिल की थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 2014-15 में मेहमान भारत पर चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 2-0 से जीत हासिल की थी।

ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट श्रृंखला के बाद टी-20 प्रतियोगिता और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खेली जाएगी। 

वर्तमान में भारत, न्यूजीलैंड के साथ पांच एकदिवसीय सीरीज की मेजबानी कर रहा है। हाल ही में उसने कीवी टीम के खिलाफ खेले गई तीन टेस्ट मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया। 
न्यूजीलैंड के साथ एकदिवसीय दौरे के बाद भारत नौ नवम्बर से एक फरवरी तक इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट, तीन मैंचो की एकदिवसीय और तीन मैचों की टी-20 श्ऱृंखला खेलेगा। 
ऑस्ट्रेलिया की टीम, श्रीलंका के साथ तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला खेलने के बाद भारत दौरे पर आएगी। 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की वेबसाइट पर शुक्रवार को कहा गया कि टेस्ट क्रिकेट टीम के खिलाड़ी न्यूजीलैंड एकदिवसीय दौरे के बाद भारत के लिए रवाना हो सकते हैं। इस कारण श्रीलंका दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्टीव स्मिथ, सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क शामिल नहीं हो पाएंगे।

 

Advertisement

TAGS
Advertisement