Duleep Trophy 2024: शुभमन गिल की टीम को मिली हार, मुशीर खान के 181 रन के दम पर जीती इंडिया बी (Image Source: Twitter)
मुशीर खान (Musheer Khan) औऱ नवदीप सैनी (Navdeep Saini) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर इंडिया बी ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए दलीप ट्रॉफी 2024 के मुकाबले में इंडिया ए को 76 रन से हरा दिया।
275 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया ए की टीम 198 रन पर ऑलआउट हो गए। केएल राहुल ने मिडल ऑर्डर ने 121 गेंदों में 57 रन की पारी खेली। इसके अलावा निचले क्रम में आकाश दीप ने 42 गेंदों में 43 रन की धमाकेदार पारी खेली।
इंडिया बी के लिए यश दयाल ने 3 विकेट, मुकेश कुमार और नवदीप सैनी ने 2-2 विकेट, वॉशिंग्टन सुंदर और नितिश रेड्डी ने 1-1 विकेट लिया।