ICC ODI Rankings: भारतीय बैटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में दोबारा पहले नंबर पर पहुंच गई हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यू चंडीगढ़ में खेले गए पहले वनडे मैच में जड़े अर्धशतक के चलते मंधाना ने इंग्लैंड की कप्तान नेट साइवर ब्रंट को पीछे छोड़ा है। मंधाना ने रविवार को हुए मुकाबले में 58 रन की पारी खेली थी।
मंधाना को कुल 7 रेटिंग पॉइंट्स का फायदा हुआ है औऱ वह ब्रंट से चार पॉइंट्स आगे है। इस साल जून औऱ जुलाई में भी मंधाना रैंकिंग में टॉप पर थी। मंधाना ने 2019 में नंबर 1 वनडे बैटर की रैंकिंग भी हासिल की थी और अब 2025 में दो बार टॉप स्थान पर रह चुकी हैं। इस महीने के अंत से शुरू होने वाली आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप से पहले से पहले रैंकिंग में फायदा उनका मनोबल औऱ बढ़ाएगा।
मंधाना की साथी खिलाड़ी प्रतिका रावल तीन स्थान के फायदे के साथ 42वें औऱ हरलीन देओल पांच स्थान के फायदे के साथ 43वें स्थान पर पहुंच गई है। मंधानी के अलावा प्रतिका और हरलीन ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में अर्धशतकीय पारी खेली थी।