कप्तान सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन के तूफानी अर्धशतक के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार (23 नवंबर) को विशाखापत्तनम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया के 208 रन के जवाब में भारत ने 1 गेंद बाकी रहते हुए 8 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और 22 रन के कुल स्कोर तक ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल आउट हो गए। इसके बाद ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने मिलकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 112 रन जोड़े।
किशन ने 39 गेंदों में 2 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 58 रन बनाए। सूर्यकुमार ने 42 गेंदों में 80 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के जड़े। सूर्या को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
What a match!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 23, 2023
India go 1-0 up#INDvAUS #India #Australia #SuryakumarYadav #RinkuSingh pic.twitter.com/oygXlhqrHD