भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN 1st Test) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था जहां मुकाबले के चौथे दिन टीम इंडिया ने बांग्लादेश को उनकी दूसरी इनिंग में 234 रनों पर ऑल आउट करके चेन्नई टेस्ट 280 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। इस मैच में रविचंद्रन अश्विन ने बैट और बॉल दोनों से ही खूब धमाल मचाया और वो अपने शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ दम मैच भी चुने गए।
अश्विन ने चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया के लिए पहली इनिंग में मुश्किल समय में 133 बॉल का सामना करके 113 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी। ऐसा करके उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की छठी सेंचुरी पूरी की। वो यहां पर ही नहीं रुके और उन्होंने बांग्लादेश की दूसरी इनिंग में 21 ओवर गेंदबाज़ी करके विपक्षी टीम के 6 विकेट चटका डाले। उन्होंने 5-विकेट हॉल हासिल किया जो कि उनके टेस्ट करियर का 37वां 5-विकेट हॉल भी है।
इससे पहले बांग्लादेश ने चेन्नई टेस्ट में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद मेजबानों ने अश्विन (113), रविंद्र जडेजा (86), और यशस्वी जायसवाल (56) की पारियों के दम पर पहली इनिंग में 376 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे थे। यहां बांग्लादेश के तेज गेंदबाज़ हसन महमूद ने भारतीय बल्लेबाज़ों को काफी परेशान किया और 83 रन देकर 5 विकेट चटकाए।