India beat Bangladesh Match Report: भारतीय क्रिकेट टीम ने चटगांव में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पांचवें और आखिरी दिन रविवार (18 दिसंबर) को बांग्लादेश को 188 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत द्वारा मिले 513 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश की टीम 324 रनों पर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश के लिए दूसरी पारी में जाकिर हसन ने सबसे ज्यादा 100 रन बनाए। इसके अलावा शाकिब ने 84 रन और नजमुल हुसैन शांतो ने 67 रन की पारी खेली। देखें पूरा स्कोरकार्ड
कुलदीप का कमाल
22 महीने बाद टेस्ट टीम में लौटे कुलदीप यादव को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। कुलदीप ने पहली पारी में 5 औऱ दूसरी पारी में 3 विकेट अपने नाम किए। भारत के लिए दूसरी पारी में अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने खाते में डाले। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज ने भी एक-एक विकेट हासिल किया।
Kuldeep Yadav #Cricket #BANvIND #IndianCricket #TeamIndia #KuldeepYadav pic.twitter.com/NGt4PxNgne
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 18, 2022