Advertisement

इंडिया ने बांग्लादेश को 47 रन से हराया, बिन्नी बने हीरो

शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में चल रहे दूसरे वन डे मैच में टीम इंडिया ने मेजबान बांग्लादेश को जीत के लिए 106 रनों का टारगेट दिया है।

Advertisement
Stuart-Binny 1
Stuart-Binny 1 ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 06:39 PM

मीरपुर/नई दिल्ली, 17 जून(हि.स.)। लो- स्कोरिंग वाले दूसरे वन डे मैच में बल्लेबाजों की कब्र बने शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में स्टुअर्ट बिन्नी की बिनबिनाती और बलखाती गेंद पर बांग्लादेशी टीम इस तरह नाची की पूरी टीम 58 रनों पर ही ढ़ेर हो गयी, और टीम इंडिया ने 47 रन से मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 06:39 PM

बिन्नी ने अपने घातक स्पेल 4.4 ओवर में चार रन देकर बांग्लादेश के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन की रह दिखाई। बिन्नी ने इसके साथ ही वन डे के इतिहास में टीम इंडिया की ओर से सबसे कम रन देकर छ विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। विदित हो कि इससे पूर्व अनिल कुबले ने 12 रन देकर छ विकेट का रिकार्ड बनाया था। बिन्नी का बाखूबी साथ तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने दिया। उन्होंने 22 रन देकर चार विकेट लिए।

Trending

इससे पहले टीम इंडिया ने लो-स्कोरिंग वाले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश को 106 रन का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम केवल 58 रन पर ढ़ेर हो गयी, इस तरह टीम इंडिया ने 2-0 से श्रृखंला अपने नाम कर ली । टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम बांग्लादेशी गेंदबाजी के आगे घुटने टेकती नजर आई। टीम के 5 खिलाड़ी बांग्लादेश की तरफ से पहला मैच खेल रहे युवा गेंदबाज तस्कीन अहमद की घातक गेंदबाजी के शिकार हुए । टीम इंडिया की तरफ से सुरेश रैना ने (27) सबसे अधिक रन बना सके।

दूसरी तरफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम मैन ऑफ द मैच बिन्नी और मोहित शर्मा की गेंदों में उलझ कर 17.4 ओवर में मात्र 58 रन पर ऑल ऑउट हो गयी । बिन्नी ने कप्तान मुशफिकुर, मिथुन अली , महमुदुल्ला, नसीर हुसेन, मुतर्जा और अल-अमीन हुसैन को अपना शिकार बनाया। बाकी के चार विकेट मोहित के खाते में गये। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 26 रन मिथुन अली ने बनाए। 

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement