Advertisement

बारिश से बाधित मैच में 7 विकेट से जीती टीम इंडिया

अंजिक्य रहाणे और रॉबिन उथप्पा की शानदार पारी और डकवर्थ लुईस नियम की बदौलत इंडिया ने मेजबान बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया।

Advertisement
rahane
rahane ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 09, 2015 • 05:18 PM

15 जून ( नई दिल्ली/ढाका) ।   अंजिक्य रहाणे और रॉबिन उथप्पा की शानदार पारी और डकवर्थ लुईस नियम की बदौलत इंडिया ने मेजबान बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। बारिश से बाधित मैच में डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार इंडिया को 26 ओवर में 150 का टारगेट मिला जिसे उसने 7 बॉल बाकी रहते ही हासिल कर लिया है। इससे पहले बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 272 का अच्छा स्कोर खड़ा किया था।  70 गेंदों में 64 रन की जिताऊ पारी के लिए अंजिक्य रहाणे को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 09, 2015 • 05:18 PM

जीत के लिए 273 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया की शुरूआत काफी अच्छी रही है। उथप्पा और रहाणे की जोडी ने पहले विकेट के लिए 16.1 ओवर में 99 रन की साझेदारी करी। 99 रन के स्कोर पर उथप्पा शाकिब अल हसन का शिकार बने। उथप्पा ने 44 गेंदों में 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 50 रन की शानदार पारी खेली। इसके बाद बारिश ने मैच में खलल डाल दिया। बारिश के टीम इंडिया जब खेलने उतरी तो उसे चेतेश्वर पुजारा (0) के रूप में दूसरा झटका लगा। पुजारा को भी शाकिब ने एलबीडब्लयू आउट किया। इंडिया की तरफ से रहाणे ने सबसे ज्यादा रन बनाए। रहाणे ने 70 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 64 रन बनाए। अंत में अंबाती रायुडू (16 *)   और कप्तान सुरेश रैना (15*)  की नाबाद पारियों की बदौलत इंडिया ने आसानी से मैच जीत लिया। बांग्लादेश की तरफ से शाकिब अल हसन ने दो औऱ मुशरफे मुरतजा ने एक विकेट लिया। 

Trending

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरूआत काफी खराब रही। बांग्लादेश के 2 विकेट 35 रन के स्कोर पर ही गिर गए। बांग्लादेश की टीम 10 ओवर में केवल 34 रन ही जोड़ पाई। लेकिन इसके बाद बांग्लादेश ने शानदार वापसी करी। इसके बाद अनामुल हक (44) और कप्तान मुशफिकुर रहीम (59) ने तीसरे विकेट के लिए 52 रन जोड़े। इंडिया की तरफ से पहला मैच खेल रहे परवेज रसूल ने इन दोनों को अपना शिकार बनाया। मुशफिकुर ने 63 गेंदों में 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 59 रन बनाए। शाकिब अल हसन 52 रन और महमुदुल्लाह 41 की जोड़ी ने मिलर टीम के स्कोर को 200 रनों के करीब पहुंचाया। अंत में मशरफे मुरतजा 18 रन और अब्दुर रज्जाक की 16 रनों की नाबाद पारी की बदौलत बांग्लादेश ने 272 रनों का अच्छा स्कोर बनाया। 

ढाका की गर्मी इंडिया के गेंदबाजों पर काफी भारी पढ़ी। मैच की शुरूआत से ही गर्मी के कारण तेज गेंदबाज मोहित शर्मा के पैर में ऐंठन हो गई। 4 ओवर के बाद उन्हें मैदान के बाहर जाना पड़ा। वह वापस लौटे लेकिन ज्यादा देर के लिए नहीं। इसके बाद मोहित केवल 1.4 ओवर ही फेंक सके और उन्हें फिर मैदान से बाहर आना पड़ा। अंत के ओवरों उमेश यादव के साथ भी ऐसा ही हुआ और वह अपनी लाइन और लेंथ से भटक गए। 

इंडिया की तरफ से उमेश यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 9 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट लिए। अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेल रहे परवेज रसूल ने दो विकेट और अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया। इनके अलावा अमित मिश्रा ने दो और कप्तान सुरेश रैना ने एक विकेट लिया। 

बांग्लादेश : 272/9 ( 50 ओवर)
इंडिया1 :  153/3 ( 24.5 ओवर)
मैन ऑफ द मैच : अंजिक्य रहाणे (64)

( सौरभ शर्मा)

Advertisement

TAGS
Advertisement