Advertisement

यू-19 क्रिकेट : भारत ने बांग्लादेश को 4 विकेट से हराया

कोलकाता, 24 नवंबर | अंडर-19 त्रिकोणीय सीरीज के तहत मंगलवार को जादवपुर विश्वविद्यालय मैदान पर हुए मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को चार विकेट से हरा दिया। सीरीज में भारत की यह लगातार तीसरी जीत है। टॉस जीतकर पहले

Advertisement
यू-19 क्रिकेट : भारत ने बांग्लादेश को 4 विकेट से हरायायू
यू-19 क्रिकेट : भारत ने बांग्लादेश को 4 विकेट से हरायायू ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 24, 2015 • 12:55 PM

कोलकाता, 24 नवंबर | अंडर-19 त्रिकोणीय सीरीज के तहत मंगलवार को जादवपुर विश्वविद्यालय मैदान पर हुए मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को चार विकेट से हरा दिया। सीरीज में भारत की यह लगातार तीसरी जीत है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम ने कप्तान मेहदी हसन मिराज (87) की बेहतरीन पारी की बदौलत भारत के सामने जीत के लिए 223 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे भारतीय टीम ने ऋषभ पंत (51) और वाशिंगटन सुंदर (50) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 48.4 ओवरों में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया।

ऋषभ ने इशान किशन (24) के साथ भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। इशान 67 के कुल योग पर रन आउट हो पवेलियन लौटे। ऋषभ भी 26 गेंदों पर नौ चौके और दो छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा करने के बाद ज्यादा देर नहीं टिक सके। कप्तान विराट सिंह (21) ने इसके बाद अमनदीप खरे (41) के साथ तीसरे विकेट के लिए 32 रनों की साझेदारी निभाई।

हालांकि 116 के योग पर भारत को विराट और सरफराज खान (0) के रूप में लगातार दो झटके लगे। खरे ने इसके बाद सुंदर के साथ 69 रनों की साझेदारी कर भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया। सुंदर ने 75 गेंदों में छह चौके लगाते हुए स्थिरता भरी पारी खेली, वहीं खरे ने अपनी धीमी लेकिन बेहद अहम पारी में 95 गेंदों का सामना कर तीन चौके लगाए। इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने भी अच्छी शुरुआत करते हुए 100 रन के भीतर बांग्लादेश के चार विकेट चटका दिए थे।

लेकिन इसके बाद कप्तान मिराज ने जाकेर अली (16) के साथ पांचवें विकेट के लिए 63 और मोहम्मद सैफुद्दीन (30) के साथ छठे विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को स्थिरता प्रदान की। भारत के लिए सुंदर ने सर्वाधिक दो विकेट हासिल किए, जबकि आवेश खान, कनिष्क सेठ, मयंक डागर और जीशान अंसारी को एक-एक विकेट मिले।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 24, 2015 • 12:55 PM

एजेंसी

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement