भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। भारतीय महिला टीम ने रविवार, 22 दिसंबर को मलेशिया के कुआलालंपुर के बयूमास ओवल में खेले गए फाइनल में बांग्लादेश को 41 रनों से हराकर एसीसी अंडर-19 महिला टी-20 एशिया कप का पहला संस्करण जीत लिया। भारतीय टीम की जीत में गोंगडी त्रिशा के अर्धशतक और पारुनिका सिसोदिया, आयुषी शुक्ला और सोनम यादव की शानदार गेंदबाजी ने अहम भूमिका निभाई।
भारतीय महिला टीम की की जीत ने पुरुष टीम की उस निराशा को कम करने में मदद की है, जो उसे 8 दिसंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एसीसी अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में बांग्लादेश के हाथों हार के रूप में मिली थी। इस मैच की बात करें तो टॉस जीतकर बांग्लादेश की कप्तान सुमैया अख्तर ने पहले गेंदबाजी करने में कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाई।
बांग्लादेश के गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए और भारत को 20 ओवरों में सिर्फ 117 रनों पर रोक दिया। विकेटकीपर-बल्लेबाज जी कमलिनी भारत की ओर से गिरने वाला पहला विकेट थीं। फरजाना इस्मिन ने पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर कमलिनी को 5 रन पर आउट कर दिया। इस्मिन ने दो गेंद बाद ही सानिका चालके को आउट कर दिया और पांच ओवर के बाद भारत का स्कोर 25/2 कर दिया।