India Women Cricket Team (Twitter)
21 फरवरी, नई दिल्ली। पूनम यादव (19/4) और शिखा पांडे (14/3) की बेहतरीन गेंदबाजी और दीप्ति शर्मा (नाबाद 49) रन की शानदार पारी के दम पर भारत ने आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2020 के पहले मुकाबले में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से हरा दिया। पूनम यादव को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए, जिसमें जवाब में मेजबान टीम 19.5 ओवरों में सिर्फ 115 रनों पर ही ढेर हो गई।
भारत के लिए लेग स्पिनर पूनम यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और चार ओवरों में 19 रन देकर चार विकेट लिए। इस बीच वे हैट्रिक से चूक गईं।