भारतीय टीम ने इंग्लैंड को तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच 49 रनों से हराकर अपने नाम कर लिया है। इस मैच में भी इंग्लैंड के बल्लेबाज़ भारतीय गेंदबाजों के आगे बुरी तरह फ्लॉप नज़र आए और 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज़ 121 रनों पर ढेर हो गए। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने तीन विकेट हासिल किए। वहीं युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह को दो-दो विकेट मिले।
इससे पहले, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा और ऋषभ पंत की सलामी जोड़ी ने 49 रनों की विस्फोटक शुरुआत की। लेकिन इसके बाद रिचर्ड ग्लीसन ने भारतीय टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया और एक के बाद एक तीन विकेट चटकाए। रोहित शर्मा(31), ऋषभ पंत(26), और विराट कोहली(01) रन बनाकर आउट हुए।
ग्लीसन के अलावा क्रिस जॉर्डन ने सूर्यकुमार यादव(15) और हार्दिक पांड्या(12) को आउट किया और भारतीय बल्लेबाज़ी पूरी तरह लड़खड़ा गई। दिनेश कार्तिक रन आउट हुए, वहीं हर्षल पटेल ने जॉर्डन के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में विकेट गंवाया। इसी बीच रविंद्र जडेजा ने एक छोर संभाल रखा था और उन्होंने टीम के लिए बेहद जरुरी 46 रनों की पारी खेली। जडेजा की पारी के दम पर भारतीय टीम ने 8 विकेट खोकर 170 रन बनाए।
Team India - Too Good For England!#ENGvIND #RohitSharma pic.twitter.com/u8yP4V1MlT
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 9, 2022