India vs Hong Kong (Image - ICC/Twitter)
19 सितंबर। भारत की टीम ने एशिया कप में अपने पहले मैच में हांगकांग को 26 रन से हरा दिया। भले ही भारत की टीम मैच जीतने में सफल रही लेकिन जिस तरह से हांगकांग की टीम ने संघर्ष दिखाया वो काबिलेतारीफ रहा। स्कोरकार्ड
हांगकांग की टीम को भारत ने 26 रन से हरा दिया। हांगकांग की टीम के तरफ से ओपनर बल्लेबाजों ने जो कमाल की बल्लेबाजी की वो शानदार रही। हांगकांग के निजाकत खान 92 रन और अंशुमन रथ ने 73 रन की पारी खेलीष
दोनों ने पहले विकेट के लिए 174 रन की साझेदारी निभाई। आपको बता दें हांगकांग के ओपनर बल्लेबाजों के आउट होते ही भारतीय गेंदबाजो ंने वापसी की और आखिर में मैच 26 रन से जीत लिया।