Advertisement

यू-19 वर्ल्ड कप : नामीबिया को हराकर भारत पहुंचा सेमीफाइनल में

फातुल्लाह (बांग्लादेश), 6 फरवरी।  बांग्लादेश की मेजबानी में खेले जा रहे अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में भारत ने नामीबिया को 197 रनों से हरा दिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में छह विकेट

Advertisement
यू-19 वर्ल्ड कप : नामीबिया को हराकर भारत सेमीफाइनल में
यू-19 वर्ल्ड कप : नामीबिया को हराकर भारत सेमीफाइनल में ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 06, 2016 • 05:53 PM

फातुल्लाह (बांग्लादेश), 6 फरवरी।  बांग्लादेश की मेजबानी में खेले जा रहे अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में भारत ने नामीबिया को 197 रनों से हरा दिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाए थे। जवाब में खेलते हुए नामीबिया 39 ओवरों में 152 रनों पर ढेर हो गई। भारत ने सलामी बल्लेबाज ऋषभ पंत (111), सरफराज खान (76) और अरमान जाफर (64) की शानदार पारियों की मदद से नामीबिया के खिलाफ विशाल स्कोर खड़ा किया था।

350 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया की टीम की शुरुआत अच्छी रही थी। सलामी बल्लेबाज एस.जे लोफ्टी ईटोन (22) और निको डेविन (33) ने पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़े। भारत के वाशिंगटन सुंदर ने भारत को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने ईटोन को आउट कर पवेलियन भेजा। पहला विकेट गिरने के बाद टीम के बाकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके। टीन के विकेट ताश के पत्तों की तरह गिरते चले गए और पूरी टीम 152 रनों पर पवेलियन लौट चुकी थी।

भारती की तरफ से मयंक डगर और अनमोल ने तीन-तीन विकेट लिए। सुंदर को दो जबकि राहुल बाथम और खलील अहमद को एक-एक विकेट मिला। नामीबिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन डेविन ने बनाए। इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

भारतीय टीम को शुरुआत में ही बड़ा झटका लगा। टीम के कप्तान इशान किशन (6) सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद पंत ने अनमोल प्रीत सिंह (41) के साथ 103 रनों का साझेदारी की। इस साझेदारी को डेविन ने तोड़ा। उन्होंने अनमोल को आउट कर पवेलियन भेजा।

इसके बाद आए सरफराज ने पंत के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने सधी हुई शुरुआत की। इसी बीच पंत ने अपना शतक पूरा किया। वह कुल 184 के स्कोर पर प्रांकोइस रोटेनबाक का शिकार हुए।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 06, 2016 • 05:53 PM

उन्होंने अपनी पारी में 96 गेंदों का सामना किया और 14 चौके और दो छक्के लगाए। सरफराज भी 281 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट चुके थे। उन्होंने अपनी पारी में 76 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और एक छक्का लगाया। निचले क्रम में जाफर और महिपाल लोमरुर (41) ने तेजी से रन बटोरे और टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। नामीबिया की तरफ से सबसे ज्यादा तीन विकेट प्रिट्ज कोएटजी ने लिए। उनके अलावा एस.जे लोफ्टी ईटोन, डेविन और रोटेनबाक ने एक-एक विकेट लिया।

Trending

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement