Advertisement

भारत ने न्यूज़ीलैंड का किया सूपड़ा साफ, रोहित-अक्षर के दम पर तीसरे टी-20 में 73 रनों से रौंदा

कप्तान रोहित शर्मा के अर्धशतक औऱ अक्षर पटेल की किफायती गेंदबाजी की बदौलत भारत ने रविवार (21 नवंबर) को कोलकाता में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड को रनों से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने

Advertisement
India beat New Zealand by 73 runs in third t20i, Clinch series 3-0
India beat New Zealand by 73 runs in third t20i, Clinch series 3-0 (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Nov 21, 2021 • 10:34 PM

अक्षर पटेल (9/3) की शानदार गेंदबाजी और कप्तान रोहित शर्मा (56) के शानदार अर्धशतक के दम पर भारत ने यहां कोलकाता के ईडन गार्डन्स में रविवार को खेले गए टी-20 सीरीज के तीसरे और मैच में न्यूजीलैंड को 73 रनों से हराया दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में कीवियों के खिलाफ क्लीन स्वीप कर लिया। बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए थे। जवाब में, न्यूजीलैंड की टीम 17.2 ओवरों में 111 रनों पर ही सिमट गई। कीवियों की ओर से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (51) ने बनाए। भारत की ओर से अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। वहीं, हर्षल पटेल ने दो विकेट लिए, जबकि युजवेंद्र चहल, वेंकटेश अय्यर और दीपक चाहर को एक-एक विकेट मिला।

IANS News
By IANS News
November 21, 2021 • 10:34 PM

देखें पूरा स्कोरकार्ड

Trending

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही, क्योंकि उन्होंने पावरप्ले में तीन विकेट गंवाकर 37 रन ही जोड़े। इस दौरान, अक्षर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए डेरिल मिचेल (5), मार्क चैपमैन (0) और ग्लेन फिलिप्स (0) को जल्द ही पवेलियन भेज दिया। पांचवें नंबर पर आए टिम सीफर्ट ने गुप्टिल के साथ मिलकर संभलकर खेला।

इस बीच, गुप्टिल भारतीय गेंदबाजों पर जमकर बरसते हुए तेज गति से रन बनाए और अपना अर्धशतक पूरा कर लिया, इस समय तक कीवियों ने 10 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 68 रन बनाए। अब न्यूजीलैंड को जीत के लिए 60 गेंदों में 117 रन चाहिए थे।

लेकिन, चहल के 11वें ओवर में तेज गति से रन बनाने के चक्कर में गुप्टिल चार चौके और चार छक्कों की मदद से 36 गेंदों में 51 रन बनाकर आउट हो गए। गुप्टिल और सीफर्ट के बीच 35 गेंदों में 39 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद, छठे स्थान पर बल्लेबाजी के लिए जेम्स नीशन ने सीफर्ट के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। इस दौरान, सीफर्ट (17) रन बनाकर रन आउट हो गए।

सातवें स्थान पर आए कप्तान मिचेल सेंटनर ने टीम के लिए कुछ रन बटोरे, लेकिन उनके साथी नीशल (3) हर्षल की गेंद पर खराब शॉट खेलकर आउट हो गए। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए एडम मिल्ने ने कप्तान सेंटनर का साथ दिया। इस दौरान, न्यूजीलैंड को 42 गेंदों में 102 रनों की जरूरत थी। लेकिन, कप्तान सेंटनर (2) भी रन आउट हो गए। भारतीय गेंदबाजों ने कीवी बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया और आखिर में मिल्ने (7), ईश सोढ़ी (9), लॉकी फग्र्यूसन (14) और ट्रेंट बोल्ट के नाबाद (2) रनों की बदौलत 17.2 ओवरों में ही न्यूजीलैंड की टीम 111 रन पर ही ऑल आउट हो गई।

इससे पहले, बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही, क्योंकि सलामी जोड़ी कप्तान शर्मा और ईशान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। दोनों ने मिलकर पावरप्ले में बिना विकेट खोए 69 रन जोड़े, लेकिन इसके बाद ही ईशान छह चौके की मदद से 21 गेंदों में 29 रन बनाकर सेंटनर के शिकार बन गए। तीसरे नंबर पर आए सूर्यकुमार यादव भी बिना खाता खोले उसी ओवर में आउट होकर पवेलियन लौट गए।

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए ऋषभ पंत ने कप्तान शर्मा के साथ मिलकर संभलकर खेला, लेकिन पंत (4) ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए और सेंटनर को अपनी विकेट झोली में देकर चलते बने। पांचवें स्थान पर आए श्रेयस अय्यर ने पारी को आगे बढ़ाया। इस बीच, कप्तान शर्मा मैदान पर डटे रहे, जिससे टीम का स्कोर 10 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 90 रन पहुंच गया। इस दौरान कप्तान शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।

इसके बाद, 11वें ओवर में ही भारत ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया, लेकिन सोढ़ी की एक गेंद पर कप्तान शर्मा पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 31 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हो गए। छठे नंबर पर आए वेंकटेश अय्यर ने श्रेयस के साथ मिलकर बीच के ओवरों में सिंगल-डबल्स के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने मिलकर बीच में कुछ बड़े शॉट भी खेले, जिससे टीम ने 15 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 134 रन बना लिए।

16वें ओवर में कीवी गेंदबाजों ने वापसी करते हुए वेंटकेश (20) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद ही श्रेयस दो चौके की मदद से 20 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हो गए। सातवें और आठवें नंबर पर आए अक्षर पटेल और हर्षल पटेल ने आखिरी के ओवरों में धीमी बल्लेबाजी की, जिससे 18 ओवरों में टीम का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 156 रन पहुंचा।

19वें ओवर में हर्षल ने अपने हाथ खोले और लॉकी फग्र्यूसन को लॉन्ग ऑफ पर छक्का जड़ दिया, लेकिन अगली गेंद पर हर्षल दो चौके और एक छक्का लगाकर 11 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हो गए। आठवें स्थान पर बल्लेबाजी के लिए दीपक चाहर ने लास्ट ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 19 रन बना दिए, जिससे चाहर (21) और अक्षर (2) की नाबाद रनों की वजह से भारत 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 184 रन बना सका। वहीं, न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान मिचेल सेंटनर ने तीन सफलताएं अपने नाम कीं। वहीं, ईश सोढ़ी, लॉकी फग्र्यूसन, एडम मिन्ले और ट्रेंट बोल्ट को एक-एक विकेट मिला।

Advertisement

Advertisement