India beat Pakistan in a bowl-out (Google Search)
11 साल पहले 14 सितंबर को ही भारत ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी पहली जीत हासिल की थी। भारत ने डरबन में खेले गए रोमांचक मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को मात दी थी।
इस मुकाबले में टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया था। भारत ने रॉबिन उथप्पा के अर्धशतक और एमएस धोनी (33) की पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 141 रन बनाए थे।
इसके जवाब में पाकिस्तान ने भी कप्तान मिस्बाह उल हक (53) के अर्धशतक के दम पर 141 रन बना लिए औऱ मैच टाई हो गया। जिसके बाद बॉल आउट से टीम इंडिया ने इस मुकाबले में जीत हासिल की।
@virendersehwag
— ICC (@ICC) September 14, 2018
@YasArafat12
@harbhajan_singh
@mdk_gul
@robbieuthappa
@SAfridiOfficial#OnThisDay in 2007 India v Pakistan at #WT20 finished in a tie… and India won the bowl-out! pic.twitter.com/sN2dZMyLN2