ऑस्ट्रेलिया को लगा सबसे बड़ा झटका, T20 World Cup से बाहर हुए Pat Cummins; स्क्वाड में हुए दो बड़े बद (Image Source: Google)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को शनिवार, 07 फरवरी से भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 टूर्नामेंट से पहले एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज़ पैट कमिंस चोटिल होने के कारण टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, पैट कमिंस लंबे समय से अपनी बैक इंजरी से परेशान हैं और अब तक उससे पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। यही वज़ह है वो टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। उनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर स्क्वाड में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ बेन ड्वारशुइस को शामिल किया गया है।
इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप टीम में एक और बड़ा बदलाव हुआ है और हरफनमौला खिलाड़ी मैथ्यू शॉर्ट की जगह बाएं हाथ के बल्लेबाज़ मैथ्यू रेनशॉ को शामिल कर लिया गया है।