तीसरे टेस्ट में भारत 124 रन से जीता, सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त
नागपुर, 27 नवंबर | भारतीय क्रिकेट टीम ने जामथा स्थित विदर्भ क्रिकेट संघ मैदान खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को साउथ अफ्रीका को 124 रनों से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने चार मैचों की
नागपुर, 27 नवंबर | भारतीय क्रिकेट टीम ने जामथा स्थित विदर्भ क्रिकेट संघ मैदान खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को साउथ अफ्रीका को 124 रनों से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने चार मैचों की इस सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। उसने मोहाली में खेला गया पहला टेस्ट 108 रनों से जीता था। बेंगलुरू में खेला गया दूसरा टेस्ट बारिश में धुल गया था। चौथा टेस्ट तीन दिसम्बर से दिल्ली में खेला जाएगा।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 215 रन बनाए थे। जवाब में उसने रविचंद्रन अश्विन के पांच और रवींद्र जडेजा के चार विकेटों की मदद से साउथ अफ्रीका को 79 रनों पर ढेर कर दिया था। भारत को पहली पारी के आधार पर 136 रनों की बढ़त मिली थी। इसके बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी में 173 रन बनाए और मेहमानों के सामने 310 रनों का लक्ष्य रखा।
लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम 89.5 ओवरों में 185 रन बनाकर आउट हो गई। उसके लिए कप्तान हाशिम अमला और फाफ दू प्लेसिस ने 39-39 रन बनाए। भारत की ओर से अश्विन ने दूसरी पारी में सात विकेट लिए जबकि अमित मिश्रा को तीन सफलता मिली। अश्विन (55) इस साल सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
Trending